जयपुर बनता जा रहा कोरोना का नया हॉटस्पॉट, आज फिर मिले 3 स्कूली बच्चे संक्रमित

राजधानी जयपुर में कोरोना का कहर जारी हैं और कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा हैं जहां शुक्रवार को 9 नए मरीज सामने आए। लेकिन इससे ज्यादा डराने वाली बात यह हैं कि यहां आज फिर 3 स्कूली बच्चे संक्रमित मिले हैं जो कि सभी अलग-अलग स्कूल के हैं। जयपुर सीएमएचओ से मिली रिपोर्ट के मुताबिक आज जो 3 बच्चे मिले हैं। इसमें दो स्कूली बच्चे ऐसे हैं, जो रेगुलर स्कूल में जाते थे। जबकि जबकि एक अन्य बच्चा जो पॉजिटिव मिला है, वो घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहा था। लगातार राजधानी में संक्रमित बच्चे मिलने से अब माता-पिता भी बच्चे की हेल्थ को लेकर चिंतित होने लगे हैं।

जयपुर सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हमारी मेडिकल टीम ने उन बच्चों के कॉन्टैक्ट में आए अन्य बच्चों की ट्रेसिंग शुरू कर सैंपलिंग की गई। जयपुर में शुक्रवार को महेश नगर, सोड़ाला में 2-2, सिविल लाइन्स, सी-स्कीम, जयसिंहपुरा खोर, जौहरी बाजार और अजमेर रोड क्षेत्र में एक-एक मरीज मिला है।

जयपुर सीएमएचओ की रिपोर्ट को देखे तो पिछले 3 दिन के अंदर 20 स्कूली बच्चे पॉजिटिव मिले है। इसमें 14 बच्चे तो केवल एक ही स्कूल के पॉजिटिव मिले है। इसके बाद स्कूल को आगामी कुछ दिनों के लिए बंद करके ऑनलाइन क्लास चलाने के निर्देश दिए है। वहीं अब सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है, ऐसे में जिस भी स्कूल में कोई बच्चा ऑफलाइन क्लास में पॉजिटिव मिलता है तो सरकार उस स्कूल को 10 दिनों के लिए बंद करके ऑनलाइन ही क्लास संचालित करने के निर्देश देगी।