बाड़मेर : बाइक स्लिप होने से तीन युवकों की हुई मौत, एक घंटे पहले ही पुलिस ने काटा था हेलमेट का चालान

बाड़मेर में बीते दिन एक सड़क हादसा देखने को मिला जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक बाछड़ाऊ निवासी हैं और बाइक से घर लौट रहे थे। तभी खेतसिंह की प्याऊ के पास बाइक स्लिप होने से गिरकर तीनों की मौत हो गई। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार तीनों के सिर पर गंभीर चोटें आई है। हादसे के बाद तीनों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यहां से उन्हें जिला अस्पताल मोर्चरी में रखा गया है। परिजनों को सूचना मिलने पर देर रात बाछड़ाऊ से बाड़मेर अस्पताल पहुंचे। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों काे सुपुर्द किए जाएंगे। तीनों युवक कमठा मजदूरी करते थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद उनके परिजनों और रिश्तेदारों में शाेक की लहर फैल गई।

गौरतलब है कि रविवार को बाइक पर सवार तीनों युवकों को अंबेडकर सर्किल पर ट्रैफिक पुलिस ने रुकवाया। नियमों की पालना नहीं करने पर चालान काटा। बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। तीनों युवक बालोतरा से बाड़मेर तक एक ही बाइक पर आए। इसके बाद तीनों युवक घर के लिए रवाना हो गए। करीब एक घंटे बाद मोटाराम पुत्र ईशराराम मेघवाल, हड़मानराम पुत्र दीपाराम मेघवाल, जबराराम पुत्र आईदान राम जोगी निवासी बाछड़ाऊ एक ही बाइक पर बाड़मेर से रवाना होकर खेतसिंह की प्याऊ से आगे निकले थे। मोड़ में बाइक स्लिप होने से दूसरी साइड जा पहुंची। तेज रफ्तार के कारण गिरने से तीनों की दर्दनाक मौत हो गई।

सदर थानाधिकारी रामनिवास विश्नोई ने बताया कि रविवार रात 8 बजे सूचना मिली कि खेतसिंह प्याऊ के पास एक बाइक फिसलने से उस पर सवार तीन लोगों की मौत हुई है। इसके बाद एएसआई शेराराम मय पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। यहां पुलिस के पहुंचने से पहले ही वहां के स्थानीय और हाइवे चल रहे वाहनों की मदद से बाड़मेर अस्पताल पहुंचा दिया गया।