जम्मू और कश्मीर: त्राल में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

जम्मू और कश्मीर के पुलवामा के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। यहां मंगलवार देर रात मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि वे स्थानीय आतंकी ही थे। मंगलवार शाम को जम्मू और कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की संयुक्त टीम ने त्राल में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षा बलों ने इसके बाद इलाके को घेर लिया, जिसके बाद मुठभेड़ हुई। मारे गए आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि तीन शव बरामद किए गए हैं और उनकी पहचान सुनिश्चित की जा रही है। मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

आपको बता दे, ISI जम्मू और कश्मीर में पुलवामा जैसा हमला करने की फिराक में है। सूत्रों के मुताबिक, जैश, लश्कर, हिजबुल और अंसार गजवत-उल-हिंद का ये नया ग्रुप कश्मीर में सुरक्षा बलों पर IED से हमला कर सकता है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने सभी आतंकी गुटों के साथ मिलकर नया ग्रुप बनाया है, जिसका नेतृत्व जैश-ए-मोहम्मद कर रहा है। ग्रुप का नाम गजनवी फोर्स दिया गया है। खुफिया इनपुट के बाद सभी सुरक्षा बलों को अलर्ट किया गया है।