जहर खाकर की कर्ज से परेशान परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या, वीडियो में बताए कई नाम

पंजाब के गुरदासपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों ने कर्ज से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले परिवार ने एक विडियो बनाया जिसमें कई लोगों के नाम बताते हुए उन पर झूठे लेनदेन में फंसाने का आरोप लगाया। पुलिस ने मृतक परिवार के बेटे की शिकायत पर विडियो में नाम लिए गए दस लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।

गुरदासपुर के कस्बा धारीवाल में मंगलवार देर रात नरेश कुमार (42), उनकी पत्नी भारती शर्मा (38) और बेटी मानसी (16) ने खुद को कमरे में बंद किया और सल्फास की गोलियां खा लीं। इससे पहले भारती शर्मा ने एक वीडियो बनाया। इसमें वे कह रही हैं कि उनके भाई ने किसी के हाथ उनके लिए सल्फास की गोलियां भेजी हैं और कहा है कि मर जाओ।

वीडियो में रोते रोते भारती शर्मा कह रही हैं कि मरने का दिल किसी का नहीं करता, लेकिन हमारी मजबूरी है। सल्फास की छह गोलियां है, दो-दो खा लेंगे। वहीं नरेश शर्मा ने कुछ लोगों के नाम लेकर आरोप लगाया कि उनका आपस में लेन-देन था, मुझे बेवजह फंसा दिया गया। उन्होंने आज तक किसी से ठगी नहीं की।

भारती शर्मा ने अपने भाई प्रदीप शर्मा, नीति पठानिया, नरेंद्र कुमार विज, गीतू्, अमनदीप महाजन, अमित सुनार, जगजीत सिंह पटवारी, जसपाल बेदी, दर्शना बब्बर और अमित धुना पर तंग करने का आरोप लगाया। इन सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वीडियो में भारती कह रही हैं कि उन्हें इंसाफ मिलने की तो कोई उम्मीद नहीं, लेकिन वह चाहते हैं कि लोग उक्त लोगों के चंगुल में न फंसे, जिससे किसी अन्य व्यक्ति को उनकी तरह ऐसा कदम न उठाना पड़े।

जानकारी के अनुसार, नरेश कुमार धारीवाल शहर में ही गन्ने का रस बेचने का काम करता था। परिवार के तीन सदस्यों ने सल्फास खाया लेकिन उनके 18 वर्षीय बेटे कुनाल को इसकी भनक नहीं लगने दी। जैसे ही तीनों के जहर खाने की सूचना मिली तो उन्हें अमृतसर ले जाया गया, लेकिन नरेश कुमार ने बटाला में दम तोड़ दिया। भारती और मानसी की अमृतसर पहुंचकर मौत हो गई।