भरतपुर : आमने-सामने हुई दो कारों की भिड़ंत, गाड़ीयों में सवार 3 लोग घायल

बयाना-हिंडौन स्टेट हाइवे पर समोगर पुल के पास फौजी होटल के सामने बुधवार देर रात बोलेरो गाड़ी और ईको कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दोनों वाहनों में सवार 3 लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। हादसे में दोनों गाड़ियों के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना को लेकर दोनों वाहन चालकों की ओर से पुलिस में एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दी गई। लेकिन बाद में दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया और रिपोर्ट वापस ले ली गई। थाने पर मौजूद आगरा के बसई थाना क्षेत्र के गांव गुगामद निवासी विजय कुमार धोबी ने बताया कि बुधवार रात करीब 9 बजे वह अपने गांव के ही दो भाइयों सत्यवान व हरिसिंह राजपूत को लेकर अपनी बोलेरो गाड़ी से बयाना से हिंडौन की तरफ जा रहा था। तभी फौजी होटल के सामने हिण्डौन की तरफ से आई ईको कार ने उनकी बोलेरो में टक्कर मार दी।

हादसे में हरि सिंह व सत्यवान घायल हो गए। वहीं बोलेरो के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं इको कार चालक अलवर के राजगढ़ थाना क्षेत्र के गांव धींगावड़ा निवासी सलीम खान ने बताया कि वह कार मालिक में बेटे विजय के साथ बुधवार रात हिंडौन से बयाना की तरफ आ रहा था। तभी समोगर पुल से निकलते ही होटल के सामने बयाना की ओर से आई बोलेरो ने उनकी कार में टक्कर मार दी।