पंजाब : सरकारी बस से टकराई सिद्धू के ताजपोशी समारोह मे जा रहे कांग्रेसियों की बस, तीन की मौत

पंजाब में आज नवजोत सिंह सिद्धू का ताजपोशी समारोह हुआ जिसमें प्रदेश के सभी हिस्सों से कार्यकर्ता पहुंचे। लकिन मोगा के गांव लोहारा के पास आज सुबह भीषण सड़क हादसा देखने को मिला जिसमें शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे ताजपोशी समारोह मे जा रहे कांग्रेसियों की बस सरकारी बस से जा टकराई और इस भीषण हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए। चश्मदीदों के अनुसार, तेज रफ्तार से ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा हुआ।

जानकारी के अनुसार, निजी बस में सवार कांग्रेस कार्यकर्ता चंडीगढ़ में नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी समारोह में जा रहे थे। इसी दौरान गांव लोहारा के पास पंजाब रोडवेज मोगा डिपो की बस से निजी बस की टक्कर हो गई। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हादसे पर दुख जताया है। नवजोत सिद्धू के ताजपोशी समारोह में जा रहे लोग जीरा हलके के कांग्रेस समर्थक थे। हादसा इतना भीषण था कि दोनों बसों को काफी नुकसान हुआ है।