मध्यप्रदेश : नदी में नहाने गए थे 10वीं कक्षा के तीन छात्र, तेज बहाव में डूबने से मौत, चार-चार लाख रुपये मुआवजा

बीते दिन मंगलवार सुबह मध्यप्रदेश के सागर जिले के झिला गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें नदी में नहाने गए 10वीं कक्षा के तीन छात्र पानी के तेज बहाव में डूब गए और तीनों की मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा सूचना पर पुलिस और गोताखोरों की एक टीम ने चार घंटे तक चले तलाशी अभियान चलाया और इसके बाद शवों को बाहर निकाला। लड़कों की उम्र 14 और 15 वर्ष के बीच थी।

राहतगढ़ थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि गांव के तीन लड़के कुछ महिलाओं के साथ महालक्ष्मी उत्सव पर एक रस्म को पूरा करने के लिए वहां गए थे। नहाते समय लड़के नदी गहरे पानी में चले गए और तेज बहाव के कारण वह डूब गए। वहीं लड़कों के शवों को निकालने के लिए गोताखोरों के दल ने चार घंटे का तलाशी अभियान चलाया और शवों को बाहर निकाला। इस बीच, जिला प्रशासन ने प्रत्येक मृतक के परिवार वालों को चार-चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि मंजूर की है।