लुधियाना : बढ़ता जा रहा ऑटो गैंग का आतंक, किराया देते वक्त करते हैं लूट, तीन आरोपी गिरफ्तार

पंजाब के लुधियाना में बीते कुछ दिनों से ऑटो गैंग का आतंक बढ़ता ही जा रहा था जो कि किराया देते वक्त सवारी से लूट की वारदात को अंजाम देते थे। ऐसे ही तीन आरोपियों को थाना डिविजन छह की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। जहां से तीनों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने इस कारवाई को एसबीएस नगर निवासी विपिन कुमार की शिकायत पर अंजाम दिया है जिसमें आरोपी के रूप में अमृतसर रोड स्थित तरनतारन निवासी रंजीत सिंह, बसंत नगर निवासी हनी और उत्तर प्रदेश के जिला गोंडा के रहने वाले राजिंद्र को गिरफ्तार किया हैं।

पुलिस को दी शिकायत में विपिन ने कहा कि करीब दस दिन पहले वह ऑटो से अपने घर जा रहा था। जब वह शेरपुर चौक पर ऑटो से उतरा और पर्स निकाल कर ऑटो चालक को किराया देने लगा तो आरोपी उसका पर्स छीनकर ऑटो में फरार हो गए। उसने काफी शोर मचाया और पीछा करने की कोशिश की लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आए। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत थाना डिविजन छह पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपियों को पकड़ कर उनके कब्जे से पर्स और लूट के पांच हजार रुपये बरामद किए। पुलिस आरोपियों का पिछला रिकॉर्ड पता लगाने में जुटी है।