सीकर : पुलिस के हत्थे चढ़े तीन सटोरिये, आईपीएल मैच पर खिला रहे थे सट्टा

आईपीएल की शुरुआत के बाद ही सट्टेबाजी का बाजार भी दम भरने लगा हैं। इसमें कारवाई करते हुए पुलिस ने तीन सटोरिओं को गिरफ्तार किया है और उनसे 55 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं। उनके कब्जे से नौ मोबाइल, एक लैपटॉप, एक डोंगल, एक सट्‌टे के हिसाब का रजिस्टर तथा अन्य उपकरण जब्त किया गया। पुलिस ने पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाल उदयसिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि न्यू मंडावा स्टैंड पर कुछ लोग आईपीएल में हैदराबाद और बेंगलुरु के मैच पर सट्‌टा खिलवा रहे हैं। पुलिस ने बंद हवेली पर कार्रवाई करते हुए गौरव पोद्दार पुत्र जगदीश पोद्दार, हरिप्रसाद सैनी पुत्र सुरेश कुमार, नितेश तोलंबिया पुत्र सत्यनारायण को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी जगदीश पौदार की बंद हवेली में सट्‌टा खिलवा रहे थे। सटोरियों ने गेट नहीं खोला तो पुलिस ने सीढ़ी लगाकर छत के ऊपर से दरवाजा खोला और आरोपियों को गिरफ्तार किया।