कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की धांधली, चार लाख रुपए के बदले बैठा था फर्जी परीक्षार्थी, तीन गिरफ्तार

शास्त्री नगर थाना पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 में हुई बड़ी धांधली का खुलासा किया हैं जहां जयपुर कमिश्नरेट की तरफ से आरपीए में चल रही शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया हैं जो कि 4 लाख रुपए के बदले दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने आया था। पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि डीसीपी हैड क्वार्टर अमृता दुहान की तरफ से रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें सामने आया कि 7 अप्रैल को शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी के फिंगर मैच नही हुए थे। जांच में सामने आया कि मूल अभ्यर्थी रघुवीर सिंह के बड़े भाई जसवंत ने 4 लाख रुपए में मनसुख से सौदा तय करके पिछले साल 11 नवंबर को सिरोही स्थित परीक्षा केंद्र में बिठा दिया। एक लाख रुपए एडवांस दे दिए। बाकी पैसे सलेक्शन के बाद देना तय हुआ था। अब शारीरिक दक्षता परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी खुद पहुंचा तो पकड़ा गया। फर्जी परीक्षार्थी रामसुख बिश्नोई जोधपुर के बालेसर तथा रघुवीर सिंह व जसवंत सिंह जोधपुर स्थित राजपूतों की धनियां के रहने वाले है।