राजस्थान : कोरोना कहर के बीच कांग्रेस नेता ने उड़ाई गाइडलाइन की धज्जियां, बिना मास्क के पैदल यात्रा में जुटे हजारों लोग

प्रदेश में कोरोना के कहर से सभी वाकिफ हैं जहां हर दिन बड़ी मात्रा में संक्रमितों के आंकड़े में इजाफा देखने को मिल रहा हैं। इसे देखते हुए गहलोत सरकार ने हेल्थ एक्सपर्ट के साथ बैठक के बाद शादी विवाह, अंतिम यात्रा व अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में लोगों की संख्या सीमित कर दी है। कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के लिए जिला प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है। लेकिन इस बीच झालावाड़ में कांग्रेस नेता ही कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए।

मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष और मनोहरथाना विधानसभा से पूर्व विधायक रहे कैलाश मीणा ने अकलेरा से कामखेड़ा बालाजी धाम तक पैदल यात्रा का आयोजन किया। इस यात्रा में हजारों की संख्या में लोग जुटे। इस दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना होती दिखी और न ही किसी के मुंह पर मास्क दिखा।

कांग्रेस नेता ने यह पैदल यात्रा का मकसद क्षेत्र के नागरिकों व किसानों की खुशहाली की मंगल कामना बताया, लेकिन उन्होंने बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच हजारों लोग जुटा लिए और लोगों की जान जोखिम में डाल दी। पैदल यात्रा के साथ पुलिस की गाड़ियां भी चल रही थी। प्रशासनिक अधिकारी भी मामले को लेकर आंखें मूंदे बैठे रहे। कांग्रेस नेता के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया।