इटली : हजारों पक्षियों के लिए जानलेवा साबित हुआ नए साल का जश्न, रोम की सड़कों पर बिखरी लाशें

कोरोना के चलते इस बार नए साल के सेलेब्रेशन और आतिशबाजी पर सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सख्ती थी। लेकिन कई लोगों ने इसका पालन नहीं किया। इटली में इसका दुष्परिणाम देखने को मिला जहां नए साल का जश्न और इस दौरान की गई आतिशबाजी हजारों पक्षियों के लिए जानलेवा साबित हुई। शुक्रवार रात लोगों ने भीषण आवाज और भारी मात्रा में बारूदी आतिशबाजी की, जिसकी चपेट में आए पक्षियों की लाशें रोम की सड़कों पर बिखर गईं।

इस घटना की कई तस्वीरें और वीडियो पक्षी प्रेमियों द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड कर गुस्सा जताया जा रहा है। कुछ वीडियो में हजारों की संख्या में घबरा कर उड़ते हुए पक्षी नजर आ रहे हैं। वे थोड़ी देर बाद जमीन पर गिरकर दम तोड़ते दिखे।

सरकार ने शुरुआत में इसकी वजह नहीं बताई गई, लेकिन यहां सक्रिय जीव संरक्षण अंतरराष्ट्रीय संगठन (ओआईपीएम) ने इसके पीछे आतिशबाजी को कारण बताया।

संगठन की प्रवक्ता लोरेदाना डिजलियो के अनुसार आतिशबाजी की तेज आवाज से यह पक्षी डर गए। अपने घोसलों से निकल आए। आवाज से घबराकर उड़ते समय वे तेज गति से उड़ने पर बिजली के तारों या इमारतों से टकराए और गिर कर मर गए। इन पक्षियों की मौत में घबराहट से आए हार्ट अटैक की आशंका भी जताई गई है।

रोम में प्राइवेट तौर पर आतिशबाजी पर रोक है। खासतौर से वायरस महामारी के चलते रात 10 बजे बाद कर्फ्यू लगता है। फिर भी आतिशबाजी हुई। ओआईपीए ने पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है।