नवादा (बिहार)। राजस्थान में लोकसभा चुनाव की रैली को सम्बोधित करने के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के नवादा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए एक बार फिर से कांग्रेस पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार में जुटे लगातार रैलियां कर रहे हैं और जनता को संबोधित करके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए वोट मांग रहे हैं। कांग्रेस पर निशाना साधने के साथ-साथ उन्होंने इस बार पाकिस्तान को भी अपने निशान पर लिया। पीएम मोदी ने कहा, मोदी ने गारंटी दी थी कि देश को आंख दिखाने वालों को सबक सिखाएंगे। देश को जो पहले आंख दिखाते थे, अब वे आटे के लिए भटक रहे हैं।
पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के धारा 370 के बयान पर कहा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मोदी राज्स्थान में आकर जम्मू कश्मीर की बात करते हैं। टुकडे-टुकडे गैंग के लोग ऐसी बात करते हैं। शहीदों का अपमान हम लोग सह नहीं सकते। दरअसल बीते दिन शनिवार (06 अप्रैल) को जयपुर में कांग्रेस के घोषणापत्र जारी होने के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी की गारंटी, चीन और पाकिस्तान समेत कई मुद्दों को लेकर पीएम मोदी को निशाने पर लिया था।
उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे को निशाने पर लेते हुए आगे कहा, मोदी की गारंटियां इंडी गठबंधन को पसंद नहीं आ रही हैं। इंडी गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता ने कहा है कि मोदी जो आपको गारंटी देता है, उस पर बैन लगना चाहिए। ये लोग कहते हैं, मोदी का गारंटी देना ही गैर-कानूनी है। अरे, इतने डर गए हो क्या? मोदी की गारंटी से घबरा रहे हो क्या?
उन्होंने कहा, मोदी गारंटी इसलिए देता है, क्योंकि उसके पास गारंटी पूरी करने का माद्दा है, साफ नीयत है। मोदी गारंटी इसलिए देता है क्योंकि वो गारंटी पूरी करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करता है।
कांग्रेस पर अपना हमला जारी रखते हुए पीएम मोदी ने कहा, इंडी गठबंधन का मतलब देश विरोधी का ठिकाना। इंडी गठबंधन के भारत विभाजन की बात करते हैं। कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप दिखती है। कांग्रेस ने घोषणापत्र नहीं तुष्टिकरण पत्र जारी किया है। सनातन धर्म की खिलाफत करने वालों को बिहार माफ नहीं करेगा। इंडिया गठबंधन के नेता ने बयान दिया है कि वो दक्षिण भारत को अलग कर देंगे। इंडिया गठबंधन वाले चुप हैं। कांग्रेस के घोषणापत्र का मतलब तुष्टीकरण है।