श्रीगंगानगर : कोरोना को रोकने के लिए सीमाओं पर पुलिस का पहरा, शुरू हुई चेक पोस्ट, रिपोर्ट दिखाने पर ही एंट्री

राजस्थान में बढ़ता कोरोना चिंता बढ़ा रहा हैं। इसे लेकर ही सरकार द्वारा विभिन्न राज्यों से आने वाले लोगों के लिए कोरोना रिपोर्ट दिखाना भी जरूरी हो गया हैं। कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा के निर्देश के बाद प्रशासन ने स्टेट की सीमाओं पर पुलिस का पहरा बैठा दिया है। पंजाब, गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र से श्रीगंगानगर आने वाले हर नागरिक काे अपनी 72 घंटे पहले की काेविड जांच रिपाेर्ट साथ लेकर आनी हाेगी। इसके बिना श्रीगंगानगर की सीमा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यदि काेई व्यक्ति श्रीगंगानगर से पंजाब के लिए रोज आना-जाना करता है ताे उसे जांच से छूट रहेगी। लेकिन दस दिन में एक बार रैंडमली उसका सैंपल लिया जाएगा। एसडीएम ने माैजूद कार्मिकाें काे निर्देश दिए बिना रिपाेर्ट के आने वाले लाेगाें काे वापस लाैटा दिया जाए।

एसडीएम उम्मेद सिंह रतनू ने साेमवार काे साधुवाली नेशनल हाईवे पर जाकर नाकेबंदी की व्यवस्था देखी। उन्हाेंने माैके पर रहकर कलेक्टर के आदेश की पालना करवाते हुए पंजाब-राजस्थान की सीमा पर कड़ी नाकेबंदी करवाई। इस दाैरान पंजाब की तरफ से आ रहे अनेक लाेगाें काे काेविड जांच रिपाेर्ट के अभाव में वापस लाैटा दिया गया। एसडीएम ने बताया कि माैके पर पटवारी-गिरदावर के साथ मेडिकल टीम भी लगाई गई है। यह टीम माैके पर ही सैंपलिंग करेगी।

मार्च में भले ही जिले में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में माना जा रहा है। लेकिन सीमावर्ती पंजाब में संक्रमण बढ़ रहा है। पंजाब से रोजाना हजाराें की संख्या में लोग श्रीगंगानगर जिले में आते हैं। श्रीगंगानगर की बात करें तो इस माह 15 मार्च तक 25 नए कोरोना रोगी मिले हैं। सोमवार को 3 नए राेगी मिले। अब तक 5 दिन ऐसे भी रहे, जब कोई नया रोगी मिला। जिले में अभी कोरोना के 24 रोगी एक्टिव हैं। जनवरी में 164 और फरवरी में 34 नए रोगी मिले थे। डॉक्टराें के अनुसार जिस तरह पंजाब में संक्रमण बढ़ रहा है। उससे सचेत होते हुए कोरोना बचाव की एडवाइजरी की पालना सख्ती से करना जरूरी है।