जाने भारत में कब तक आएगी 5G टेक्नोलॉजी, आज की स्पीड से होगी 10 गुना ज्यादा

4G के बाद आज पूरी दुनिया 5G की बात कर रही है लेकिन क्या आप जानते है कि यह टेक्नोलॉजी भारत में कब तक आएगी। वैसे कई कंपनियां अगले साल तक इसे बाजार में उपलब्ध कराने का दावा कर रही है। दक्षिण कोरिया और चीन अगले साल के आखिरी तक इसे लांच करने की दौड़ में सबसे आगे हैं। वहीं चाइनीज टेलिकॉम कंपनी ZTE ने रविवार को दुनिया का पहला 5G टेक्नोलॉजी वाला स्मार्टफोन लांच भी कर दिया है। वैसे हम बता देते है कि भारत को अभी 2-3 सालों तक इंतजार करना पड़ सकता है।

5G स्पीड के फायदे

- 5G स्पीड का एक फायदा यह भी होगा कि यह आपकी शारीरिक गतिविधिओं पर और अच्छे से नज़र रख सकेगा। और अगर आपने अपना रिस्ट बैंड मोबाइल से कनेक्ट कर रखा है तो आपकी हेल्थ में गड़बड़ी देखते हुए तुरंत आपका मोबाइल आपके डॉक्टर को इंफॉर्म कर देगा।

- इसमें डाउनलोड स्पीड 1GB पर सेकेंड तक बढ़ जायेगी। जो कि आज की स्पीड से 10 गुना ज्यादा होगी। फिल्में और टीवी मोबाइल पर देखना आसान हो जायेगा। वैसे हो सकता है इतनी स्पीड आने पर फिल्ममेकर सिल्वर स्क्रीन के साथ ही तेजी से फिल्में ऑनलाइन भी रिलीज करने लगें।

- तेज स्पीड इंटरनेट वर्चुअल दुनिया को तेजी से बढ़ावा देगा और ऐसे में आपके लिए कपड़े वर्चुअली ट्राई करना मुश्किल नहीं रह जायेगा। आप शॉप पर जायेंगे और आसानी से अपनी मोबाइल स्क्रीन पर या दुकानदार के कंप्यूटर पर देख सकेंगे कि कोई ड्रेस या कपड़ा आप पर कैसा दिख रहा है।

- वर्चुअल रिएलिटी से जुड़ी तकनीकों को बहुत बल मिलेगा। आज हम वीडियो कॉलिंग कर अपने प्रियजनों से जुड़ते हैं और यह हमारे लिए जबरदस्त एक्सपीरियंस होता है। लेकिन अब हम सशरीर अपने प्रियजनों से जुड़ पायेंगे और यह एक्सपीरियंस बिल्कुल रियल जैसा होगा।

- इससे न केवल खुद चलने वाली कारें आप मोबाइल से कंट्रोल कर सकेंगे। साथ में कारें ट्रैफिक के बारे में भी आपस में बातें कर लेंगीं। ज्यादातर एक्सीडेंट इंसानी गलतियों के चलते होते हैं। तब एक्सीडेंट की संभावना बहुत कम हो जायेगी।

- वैज्ञानिकों को आशा है कि 5G टेक्नोलॉजी के यूज के चलते खेती में 85 फीसदी तक कीटनाशकों का इस्तेमाल कम किया जा सकता है। मोबाइल हमें बताएगा कि कैसे खेती करनी है और किसान के खेत के साथ पर्सनलाइज किए जाने के बाद उनके खेतों का पूरा ख्याल रखेगी।

- इंटरनेट की स्पीड में तेजी आने के बाद आपके मोबाइल से ही आपका स्मार्ट घर जुड़ा रहेगा और कहीं से भी अपने घर और उसके उपकरणों को एक्सेस कर सकेंगे। इसके अलावा स्मार्ट शहर, घर के सामानों का अपना इंटरनेट और घरों में ड्रोन से डिलिवरी जैसी बातें भी सच हो जायेंगीं।

- 5G तकनीकी न केवल आपको तेज इंटरनेट देगी बल्कि आपके मोबाइल की बैटरी लाइफ को भी बढ़ायेगी। इसका रीजन होगा स्पीड में कम फ्लक्चुएशन। इसके अलावा उसमें आपको किसी सर्च के लिए ज्यादा देर इंतजार नहीं कर नहीं करना होगा। इसलिए आपका काम तेज होगा और बैटरी कम खर्च होगी। ऐसा आसानी से तभी हो पायेगा जब पिछली बार वाली गलती इस बार मोबाइल ऑपरेटर नहीं दोहराएंगे। क्योंकि पिछली बार बड़ी संख्या में 4G फोन बन जाने के बाद भी मार्केट में 4G सिम और नेटवर्क नहीं थे। ऐसे में 5G शुरुआत से ही सक्सेस तभी हो सकेगा जब 5G फोन तभी लांच किये जायें, जब नए नेटवर्क तैयार हो। बहरहाल दुनिया में कहीं भी यह काम 2019 के आखिरी से पहले होने की संभावना कम है। हां, यह थोड़ा निराश करने वाली बात जरूर है लेकिन 5G इंटरनेट यूज करने के लिए आपको नए स्मार्टफोन की जरूरत पड़ेगी। अगर आपको याद हो तो जब 4G टेक्नोलॉजी आई थी तो लोगों को नए मोबाइल फोन लेने पड़े थे। जो लॉन्ग टर्म इवॉल्यूशन यानि LTE टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करते थे। यह फोन महंगे भी होंगे। मैमोरी और टेक्नोलॉजी का मेल करके देखें तो आपको नॉर्मल स्मार्टफोन से ये 1.5 से 2 गुने महंगे हो सकते हैं। क्योंकि इनकी मेमोरी इतनी तेज नेट स्पीड के चलते तेजी से भरेगी। ऐसे में आपको ज्यादा से ज्यादा मेमोरी के मोबाइल लेने पड़ेंगे।