झुंझुनूं : सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, बच्चों के गुल्लक सहित ले गए 2 लाख के जेवरात

लॉकडाउन के इस समय में चोरों का आतंक भी बढ़ता जा रहा हैं और चोर सूने मकान को निशाना बना रहे हैं। जिले के चिड़ावा में मंड्रेला रोड बाईपास चौराहे के पास चोरों ने वारदात को अंजाम दिया जिसमें चोर 2 लाख की कीमत के सोने के जेवरात व नगदी चुरा ले गए और इसी के साथ ही बच्चों के गुल्लक तोड़ उसमें रखे रूपए भी ले गए। घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए चोर दीवार फांदकर अंदर घुसे थे। चोर सोने के जेवरात, नगदी, कीमती सामान के साथ ही बच्चों की गुल्लक को तोड़कर उसके अंदर रखे रुपए भी चुरा ले गए। सूचना पर एएसआई अमरसिंह और रेलवे स्टेशन पुलिस इंचार्ज बलबीर चावला भी मौके पर पहुंचे।

चिड़ावा के वार्ड 40 निवासी राकेश महला ने बताया कि वह परिवार सहित तीन दिन पहले खाजपुर गए थे। मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने घर के अंदर का दरवाजा खुला देख राकेश महला को इसकी सूचना दी। जिसके बाद राकेश और उसकी पत्नी ने चिड़ावा पहुंचकर मकान सम्भाला। घर के अंदर कमरों में सामान बिखरा मिला। चोर घर में रखे करीब दो लाख रुपए के सोने के जेवरात, 40-45 हजार रुपए नगद व अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। जिसके बाद चोरों की तलाश की जा रही। घर के आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।