भरतपुर : चोरों के डंपर चुराने की कोशिश हुई नाकाम, स्टार्ट करते ही लोगों ने मचाया हल्ला

कारवांन-घाटरी क्रशर जॉन स्थित एक क्रशर पर बीती देर रात चोरों ने खड़ा हाइवा ट्रक (डंपर) चुराने का प्रयास किया, लेकिन जाग हो जाने के चलते चोर भाग निकले। इससे क्रशर जोन में हड़कम्प मच गया। चोरों की तलाश करते कार सहित एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया।

सूचना पर सीओ निहाल सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। इस संदर्भ में कोई केस दर्ज नहीं हो पाया है। कारवांन-घाटरी क्रशर जोन स्थित मां कैला देवी क्रशर संचालक नरेश पटेल ने बताया, चार-पांच चोरों ने बीती रात 2.30 बजे धावा बोला। क्रशर परिसर पर खड़े हाइवा डम्पर को स्टार्ट कर ले जाने लगे।

हाइवा की आवाज सुनकर क्रशर पर मौजूद कर्मचारी जाग गए और शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे चोर हाइवा को स्टार्ट छोड़कर वहां से भाग निकले। इससे क्रशर जोन में हड़कम्प मच गया। क्रशर कर्मचारियों ने अन्य क्रशर पर इसकी सूचना फोन से दी।

वहीं क्रशर संचालक व कर्मचारियों ने पुलिस को भी इसकी जानकारी दी तथा चोरों की तलाश में जुट गए। घांटरी-बल्लभगढ़ के मध्य सड़क पर एक कार दिखी जिसे रोककर पूछताछ की। वह कोई संतोषजनकर जबाब नहीं दे पाया। इस पर क्रशर संचालकों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक निहाल सिंह ने बताया कि कैला देवी क्रशर पर चोरों ने चोरी का प्रयास किया। लोगों ने शक की बिनाह पर एक कार सहित एक व्यक्ति को सौंपा है। जांच के बाद ही कुछ बता पाना सम्भव होगा।