उदयपुर : शराब शोरूम से हुई लाखों की बोतलें चोरी, ठेकेदार ने चोर पर किया 5100 रुपए का इनाम घोषित

चेतक सर्कल स्थित शराब के शाे रूम से करीब 15 दिनों से 2500 से 8000 रुपए की महंगी शराब की बाेतलें गायब हाेना सामने आ रहा है। इसमें 2.50 लाख रुपए की शराब की बाेतलें चुराने का खुलासा हुआ है। गुरुवार काे शाे रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे जांचें तो सामने आया कि दाे युवकों ने अलग-अलग समय पर दुकान में आकर शराब की बाेतलें चुराई हैं। सीसीटीवी के अनुसार युवक शाे रूम पर चढ़ता है और अपने बैग की चैन काे खाेलकर रखता है। शाे रूम के अंदर प्रवेश करने के बाद आस-पास काेई नहीं दिखने पर शराब की बाेतल काे बैग में डाल देता है। खास बात यह रही कि शाे रूम पर लगे सीसीटीवी फुटेज में चाेरी करते रिकॉर्ड हुए युवक काे तलाशकर लाने के लिए ठेकेदार ने 5100 रुपए का इनाम घोषित कर दिया।

मैनेजर अनूप पुत्र लक्ष्मीनारायण तिवारी ने मामले की हाथीपोल थाने में रिपोर्ट भी दी है। इसमें यह भी सामने आया कि बाेतलें चाेरी करने में दाे युवकों का हाथ हैं, इसमें से एक की पहचान हाेना बताया जा रहा है, जबकि दूसरे जिस पर ईनाम घोषित किया है, उसकी पहचान नहीं हुई है। अनूप तिवारी ने बताया कि शाे रूम में सेल्फ सर्विस सिस्टम है, इसमें व्यक्ति अंदर जाकर शराब की बाेतलें लेते हैं और फिर बिलिंग काउंटर पर हाेती है। शाम काे ठेका बंद हाेने के बाद बिलिंग देख स्टॉक देखा जाता है।