अजमेर : दिनदहाडे़ सूने मकान में चोरों ने किया हाथ साफ़, दो लाख के जेवरात व नकदी किए पार

अजमेर में नसीराबाद रोड स्थित बीर चौराहे पर चोरों ने वारदात को अंजाम देते हुए दिनदहाडे़ सूने मकान में हाथ साफ़ किया और दो लाख के जेवरात व नकदी पार कर लिए। सूचना मिलने पर श्रीनगर थाना पुलिस ने मौका का मुआयना किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरी दोपहर 11 बजे से 2 बजे के बीच हुई। पुलिस ने माैका का मुआयना किया और कारवाई की।

मकान मालिक देवकरण खारोल ने बताया कि उसका बेटा रणजीत अजमेर के कुन्दन नगर दुकान पर काम करते हैं और वहां गए थे। पीछे से घर पर बहू कंचन और पत्नी सम्पत थे, लेकिन किशनगढ़ में कोई मृत्यु हो जाने के कारण मोहल्ले वालों के साथ बहू कंचन चली गई और सुबह 11 बजे पत्नी सम्पत भी बकरी चराने चली गई। दोपहर 2 बजे जब बहू कंचन घर पर लौटी तो देखा कि कमरों के ताले टूटे हैं और कमरों में रखी आलमारी व लॉकर के भी ताले टूटे थे। कपडे़ व अन्य सामान बिखरा पड़ा था। सूचना मिलने पर सभी घर पहुुंचे तो देखा कि चोर ढाई तोला सोने की कंठी, एक तोला सोने की राखड़ी, पाव तोले सोने की नथ व दस हजार रुपए की नकदी ले गए। इस पर श्रीनगर थाना पुलिस को सूचना की।