बहराइच : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 33 लाख की चरस के साथ तीन शातिर गिरफ्तार

बहराइच के थाना दरगाह शरीफ की पुलिस ने चेकिंग के दौरान अनारकली झील के पास से शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 33 लाख रूपए कीमत की एक किलो चरस और चोरी की तीन बाइकें बरामद हुई हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

जनपद के थाना दरगाह शरीफ अंतर्गत अनारकली झील से सलारपुर जाने वाले मार्ग पर पुलिस गश्त पर थी। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुंवर ज्ञानंजय सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक दरगाह शरीफ मधुप नाथ मिश्रा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान अनारकली से सलारपुर जाने वाली रेलवे क्रासिंग के पास से रविवार को शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार बदमाश विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के मझाव बनकट निवासी बकरीदी पुत्र हसन की तलाशी के दौरान उसके पास से एक किलो सौ ग्राम चरस बरामद हुई। बरामद चरस की कीमत करीब 33 लाख रूपए बताई गई है। उसकी निशानदेही पर छिपाकर रखी गई चोरी की तीन बाइकें भी बरामद की गई हैं।

प्रभारी निरीक्षक मधुपनाथ मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह यादव व रनवीर सिंह, कांस्टेबल दयाराम, अमित द्विवेदी, प्रदीप चौहान और कुलदीप शामिल रहे।