जयपुर में कोरोना वैक्सीन की किल्लत के चलते आज नहीं होगा टीकाकरण, कल के वैक्सीनेशन पर भी संशय

कोरोना का कहर कम हुआ हैं लेकिन पूरी तरह से समाप्त नहीं। ऐसे में वैक्सीनेशन बहुत जरूरी हैं। लेकिन वैक्सीन की किल्लत के चलते जिले में आज कोरोना टीकाकरण नहीं होगा और कल मंगलवार को भी वैक्सीनेशन होने पर संशय बना हुआ हैं। कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर जिले में कोविड टीकाकरण के लिए कोविशिल्ड और कोवेक्सीन दोनों ही रविवार को उपलब्ध नहीं हो सकी हैं। इसलिए सोमवार को जिले में दोनों सीएमएचओ कार्यालय क्षेत्र की वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीनेशन नहीं हो सकेगा।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी कोविड वैक्सीनेशन, सोमवार को वैक्सीन की उपलब्धता पर निर्भर करेगा। 27 जून से अब तक बुधवार व शनिवार काे ही सरकारी अस्पतालाें में वैक्सीन ही लगाई गई। इधर, शहर के 21 निजी अस्पतालाें में राशि देकर वैक्सीनेशन जारी है। दूसरी ओर, जयपुर में रविवार को कोरोना के 17 केस सामने आए। हालांकि राहत रही कि किसी की मौत नहीं हुई। सबसे अधिक तीन मामले अजमेर रोड पर आए।