जोधपुर : परिवारों की रंजिश में चले लाठी व डंडे, मारपीट में हुई एक बुजुर्ग की मौत

जोधपुर के झंवर थाना इलाके के दईपड़ा खीचीयान गांव में आपसी रंजिश का मामला सामने आया जो कि सरपंच चुनाव के समय हार के बाद दो परिवारों में पनपी थी। इस रंजिश को लेकर बीते दिन कहासुनी हो गई जो बढ़ते हुए लाठी व डंडों तक पहुंच गई। इस मामले में मारपीट के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हालात को संभाला। झंवर थानाधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ की जा रही है।

मामले के अनुसार दईपड़ा खीचीयान गांव में रहने वाले भोमाराम भील की पुत्रवधू रेशमा देवी और रतनाराम भील के बेटे चंद्राराम ने गत वर्ष सरपंच का चुनाव लड़ा था। इसमें दोनों ही चुनाव हार गए थे। जबकि इसमें तीसरा उम्मीदवार मंगलाराम भील चुनाव जीत गया था। इस हार के बाद भोमाराम और रतनाराम के परिवार में रंजिश हो गई थी। हालांकि दोनों ही आपस में रिश्तेदार भी हैं, इनमें तकरार चल रही थी। रतनाराम की दादी होली के अवसर पर 30 मार्च को भोमाराम के घर पर ठहरी हुई थी। तब रात्रि के समय शराब के नशे में रतनाराम के परिवार के कुछ सदस्य दिनेश, रतनाराम, श्रवणराम, पप्पाराम, सुरजाराम, कालकी देवी आदि भोमाराम के घर पर पहुंचे। भोमाराम के दरवाजा खोले जाने पर इन लोगों ने लाठियों से हमला कर दिया। सिर में लगे लाठियों के वार से वह मौके पर ही ढेर हो गया।