भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की गिनती में हुआ इजाफा, आंकड़ा पहुंचा 285

भारत में अब तक कोरोना के मामलों की संख्या 285 तक पहुंच गई है। संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। महाराष्ट्र सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य में से एक है। यहां पॉजिटिव मामलों की तादाद 63 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, 10 मामले मुंबई के और 1 पुणे से है। कोरोना वायरस के आंकड़ों में यह बड़ा इजाफा है। एक ही दिन में कोरोनावायरस के 11 मामले बढ़ गए। 8 लोग विदेश से आए थे, 3 लोग कोरोना वायरस संक्रमितों के संपर्क में आ गए।

उत्तर प्रदेश में 23 लोग संक्रमित

वहीं, लखनऊ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। जबकि उत्तर प्रदेश में कुल 23 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। स्वास्थ विभाग ने मीडिया बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि आगरा में 8, गाजियाबाद में 2, नोएडा में 4, लखनऊ में 8, लखीमपुर खीरी में 1 मरीज में कोरोना को पुष्टि हुई है। अब तक कुल 984 टेस्ट निगेटिव पाए गए जबकि 157 के टेस्ट का इंतजार है। अब तक एयरपोर्ट पर 24580 की थर्मल स्कैनिंग हुई है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी मंत्रियों को वर्क फ्रॉम होम की हिदायत दी है। सीएम योगी ने मंत्रियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जब तक बेहद जरूरी ना हो, मंत्री लोगों से न मिलें। सीएम ने मंत्रियों को जनता दरबार और प्रभारी जिलों में जाने से मना किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिनके भीतर जरा सा भी कुछ लक्षण दिखे वो खुद को आइसोलेट कर लें।

इससे पहले लखनऊ में गायिका कनिका कपूर की पार्टी में शामिल होने के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उधर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और विधायक पंकज सिंह ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है। वहीं, अपना दल की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कोरोना की आशंका के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया है।

लद्दाख में 13 लोग कोरोना से संक्रमित

लद्दाख में भी कोरोना कहर बरपा रहा है. अब तक 13 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 11 लेह जिले और 2 करगिल में हैं।

भारतीय रेलवे ने 'जनता कर्फ्यू' के मद्देनजर 3,700 से ज्यादा यात्री ट्रेनों और लंबी दूरी की ऐसी मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है, जो रविवार को अपनी यात्रा शुरू करने वाली थीं। भारतीय रेलवे द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, 'कोई भी यात्री या एक्सप्रेस ट्रेन देश के किसी भी रेलवे स्टेशन से शनिवार / रविवार की मध्यरात्रि 12 बजे से रविवार रात 10:00 बजे के बीच नहीं निकलेगी।'