अजमेर : कुएं में कूदकर युवक ने दी जान, घटना से फैली इलाके में सनसनी

अजमेर के जादूगर बस्ती में तब सनसनी फैल गई जब एक युवक ने कुएं में कूदकर जान दे दी। जैसे ही युवक कुएं में कूदा लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन युवक ने ही हाथ आगे नहीं बढ़ाया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस व सिविल डिफेंस की टीम ने उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक का भाई तरूण भी मौके पर पहुंच गया। परिजन की मौजूदगी में ही शव को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय लाया गया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।

अलवर गेट थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर ने बताया कि मृतक युवक जादूगर बस्ती निवासी 29 वर्षीय निशान्त उर्फ शीतल था और शराब पीने का आदि था। लेकिन दो तीन दिन से शराब छोड़ रखी थी और वह परेशान था, उसका इलाज भी चल रहा था। वह अविवाहित था और वेटर का काम करता था। उसकी मां व भाई तरूण है, पिता नरेन्द्र की पहले ही मौत हो चुकी है। यह सभी बातें मृतक के भाई तरूण ने बताई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार जैसे ही युवक कुएं में कूदा तो लोगों ने देख लिया। लोगों ने उसे बचाने के लिए रस्सी भी फैंकी लेकिन उसने नहीं पकड़ी। बाद में पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर सहित सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। इस कुए में दस से पंद्रह फीट पानी था। लोहे की एक हेकड़ी कुए में डाली और उसे हिलाया तो मृतक के कपडे़ उसमें उलझ गए। बाद में उसे बमुश्किल बाहर निकाला।