बेरोजगारी का सामना कर रहा अमेरिका, अप्रैल में 10 लाख के मुकाबले मिली सिर्फ 2.66 लाख नौकरियां

कोरोना महामारी के इस दौर ने पूरी दुनिया को कई तरह की परेशानियों में डाला हैं। गरीब देश से लेकर विकसित देशों की भी हालत खराब हुई हैं। खासतौर से सभी देशों की अर्थव्यवस्था की कमर टूट गई। डगमगाई अर्थव्यवस्था की समस्या से अमेरिका भी अछूता नहीं है। अमेरिका के लोगों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा हैं। श्रम सांख्यिकी ब्यूरो ने 8 मई, शनिवार को बताया कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था ने अप्रैल के महीने में केवल 2 लाख 66 हजार लोगों को नौकरियां दीं जबकि यहां बेरोजगारी दर 6.1 प्रतिशत हो गई है। मार्च में यह 6.0 प्रतिशत से थोड़ा ऊपर थी।

अमेरिकी श्रम विभाग ने शुक्रवार (7 मई) को बताया कि अप्रैल में अमेरिकी अर्थव्यवस्था ने सिर्फ 2.66 लाख नई नौकरियां दीं। हालांकि, अर्थशास्त्रियों ने अपेक्षा की थी कि बेरोजगारों के लिए कम से कम दस लाख नई नौकरियों के अवसर तैयार किए जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में यहां बेरोजगारी दर बढ़कर 6.1 प्रतिशत हो गई। अमेरिकी श्रम सचिव मार्टी वाल्श ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे के कारण काम पर लौटने वाले लोगों की संख्या अपने निम्नतम बिंदु पर है। उन्होंने कहा, ‘यह संख्या बताती है कि हमारे आगे एक बड़ी चुनौती है। हमारे पास अभी तक लगभग आठ मिलियन नौकरियां हैं, जो महामारी से पहले मौजूद थीं।’