हरियाणा : तेज रफ्तार ट्रक ने डायल 112 की खड़ी पुलिस गाड़ी को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर

हरियाणा के करनाल जिले में देर रात एक भीषण हादसा देखने को मिला जहां डायल 112 की खड़ी पुलिस गाड़ी को तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक ने ऐसी टक्कर मारी की कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई हैं। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दोनों पुलिसकर्मी गाड़ी में बैठकर ड्यूटी कर रहे थे जिसे ट्रक घसीटता चला गया। हादसा असंध रोड पर प्योत टोल प्लाजा के पास हुआ। हादसे के बाद टोल कर्मियों ने रॉड के साथ गाड़ी की खिड़की को हटाया और गाड़ी में बैठे दोनों पुलिसकर्मियों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। मामले की पुलिस को सूचना दी। ट्रक चालक व अन्य साथी मौके से फरार हो गए।

पुलिस जांच अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि डायल 112 डेली रुटीन में चौक के ऊपर खड़ी थी। करीब ढाई बजे गाड़ी को असंध की तरफ से आए ट्रक ने टक्कर मार दी। हमारे पास करीब 2:35 बजे टोल वालों ने फोन करके सूचना दी। मामले की जांच की जा रही है। गाड़ी के कागजात मिले हैं। इससे ट्रक के मालिक, चालक व अन्य लोगों का पता लगाया जाएगा। चश्मदीद सोनू ने बताया कि हम नाइट में टोल पर डयूटी कर रहे थे। करीब 2 बजे जोरदार धमाका हुआ। एक ट्रक डायल 112 गाड़ी को धकेले हुए ला रहा था। वे तुरंत मौके पर पहुंचे तो गाड़ी के परखच्चे उड़े मिले। उन्होंने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने दोनों पुलिस कर्मचारियों को गाड़ी से निकाला। लेकिन उपचार के दौरान HC सुरेंद्र की मौत हो गई। जबकि SI मुकेश की हालत गंभीर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।