नागौर : फोन पर बातों में उलझाकर डाउनलोड कराई एनीडेस्क एप, खाते से निकाले 1.30 लाख रूपये

साइबर फ्रॉड के मामले लगातार सामने आ रहे हैं जहां लोगों के खातों से उनकी जमापूंजी निकाली जा रही हैं। इसका एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं नागौर से जहां फोन पर बातों में उलझाकर लिंक भेजा गया और एनीडेस्क एप डाउनलोड करवाकर खाते से 1.30 लाख रूपये निकाल लिए गए। जब दोनों की बात खत्म हुई और ठग ने फोन काटा तो पीड़ित के मोबाइल पर 6 मैसेज आए। मैसेज देखा तो पता चला 6 बार में एक लाख 30 हजार 493 रुपये निकल गए थे। फिलहाल आरोपी ठग के खिलाफ परबतसर थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

सत्यनारायण पुत्र पुखराज सोनी (64) ने बताया कि 3 दिन पहले सुबह उनके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने उससे फोन पर कई बाते करके उनका विश्वास में ले लिया। इसके बाद एक लिंक भेजकर उनके मोबाइल में एनीडेस्क एप डाउनलोड करवाई। इसके बाद वो करीब 45 मिनिट तक आपस में बाते करते रहे। जब फोन कटा तो उसके बैंक अकाउंट से एक लाख 30 हजार 493 रुपये गायब थे। सत्यनारायण ने आरोपी को दोबारा फोन मिलाया तो उसका फोन बंद आया।