उदयपुर : ऑनलाइन क्लास में पोर्न वीडियो का लिंक भेजने वाले टीचर पर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज

उदयपुर में 5 जनवरी को सेंट पॉल स्कूल की एक घटना सामने आई थी जहां एक टीचर ने ऑनलाइन क्लास के दौरान पॉर्न वीडियो का लिंक डाल दिया था। इस लिंक के डालने के बाद कई बच्चों ने लिंक को खोल भी दिया। आनन-फानन में ​बच्चों ने फोनकर शिक्षक को बताया, मगर स्कूल की एप के सर्वर डाउन होने से घंटो तक लिंक नहीं हटाया जा सका। शहर भर में स्कूल टीचर के इस कारनामे की चर्चा रही। हालांकि स्कूल टीचर और प्रबंधन इसे मानवीय भूल बताकर कुछ भी बोलने से बचता रहा। इस मामले में अब टीचर के खिलाफ भूपालपुरा थाने में रविवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आयोग के सदस्य डॉ. शैलेंद्र पंड्या ने बताया कि आयोग ने संज्ञान लेकर एसपी को मामले की जांच के लिए पत्र लिखा था।

दरअसल स्कूल के 10वीं कक्षा की क्लास चल रही थी। इस दौरान सुबह 8:30 बजे रोजाना की तरह स्कूल एप पर टीचर्स लिंक डाल रहे थे। इसी दौरान मैथ्स के टीचर ध्रुव कुमावत ने लिंक डाला। बच्चों ने भी टीचर के डाले लिंक को खोलकर चेक किया तो वो एक पॉर्न मूवी का URL था। कई बच्चों ने पेरेन्ट्स को जानकारी दी। इसके बाद पेरेन्ट्स ने स्कूल प्रबंधन और टीचर को फोन कर बताया। पेरेन्ट्स स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर को इस करतूत के लिए फटकार लगाते रहे। स्कूल टीचर भी मानवीय भूल बताकर बार-बार सबसे माफी मांगता रहा।