अलवर : लॉकडाउन के पहले दिन दिखी सख्ती, लापरवाह लोगों पर पड़ा जुर्माने का भार, कई दुकान सील

आज सख्त लॉकडाउन का पहला दिन हैं और प्रशासन कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए लगातार कारवाई कर रहा हैं और बेपरवाह लोगों पर जुर्माना लगा रहा हैं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ही सरकार ने सार्वजनिक बस व कारों के पहिए जाम किए हैं। जिसका प्रमुख कारण यही है कि लोगों की आवाजाही को रोकना है। अब भी लोग अनावश्यक घुमते नजर आएंगे तो संक्रमण नहीं रुक सकेगा। इस कारण सरकार ने सख्ती के आदेश दे रखे हैं। बाजार में दुकानदारों पर लापरवाही भारी पड़ने लगी है। पहले दिन सोमवार को अलवर के बाजारों में कई जगहों पर दुकानों को सील किया। वहीं बॉर्डर पर वाहनों की आवाजाही रोक दी है। नहीं मानने वालों के खिलाफ मुकदमें दर्ज होने लगे हैं।

एसडीएम योगेश डागुर खुद 11 बजे से पहले बाजारों में पहुंच गए। भटियारों की गली में भीड़ मिली तो सबको दूर-दूर कराया। 11 बजे भी दुकानें बंद नहीं की तो सील कर दी। इसके साथ चेतावनी दी है कि अब सख्त लॉकडाउन है। गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमें भी दर्ज किए जाएंगे। अब अलवर शहर के बाजार सप्ताह में तीन दिन ही खुलेंगे।

अनावश्यक घरों से बाहर आने की अनुमति नहीं है। बॉर्डर पार नहीं करने दिया जाएगा। पुलिस शहर, कस्बों के नाकों के अलावा बॉर्डर पर सख्त है। ताकि लोग बेवजह आ-जा नहीं सके। अब केवल इमरजेंसी में ही लोग जा सकेंगे। अब भी लोग बेवजह घूमते मिले तो पुलिस उनको पकड़कर क्वारैंटाइन सेंटर भिजवा देगी। पिछले कई दिनों से यह क्रम जारी है। हर दिन जिले में ऐसे लोगों को क्वारैंटाइन सेन्टर भेजा भी जाता है।