राजस्थान : फिर रफ्तार पकड़ेगा टीकाकरण अभियान, जयपुर पहुंची कोवीशील्ड की 5.39 लाख डोज

कोरोना से जंग में वैक्सीन की कमी बार-बार सामने आ रही हैं जिसके चलते टीकाकरण अभियान की रफ्तार कम हो जाती हैं और वैक्सीन सेंटरों से लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा हैं। लेकिन आज कोवीशील्ड की 5.39 लाख डोज जयपुर आई हैं जिसे पूरे प्रदेश में पहुंचाया जा रहा हैं जिसके चलते प्रदेश में अब फिर से टीकाकरण अभियान रफ्तार पकड़ेगा। जयपुर की बात करें तो आज यहां 80 सेंटर पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है, जबकि सामान्यत जयपुर शहरी क्षेत्र में 130 से ज्यादा सेंटर पर वैक्सीनेशन होता है। इसमें भी आज अधिकतम डोज कोवीशील्ड की है, जो दूसरी डोज वालों को लगाई जाएगी। सीएमएचओ अधिकारियों के मुताबिक जयपुर में बड़ी संख्या में दूसरी डोज वालों को वैक्सीन लगनी है। हालांकि कुछ सेंटर्स पर फ्रेशर को भी डोज लगाई जा रही है।

सीएमएचओ अधिकारियों के मुताबिक कल देर शाम 5.39 लाख कोवीशील्ड वैक्सीन की खेप यहां आई है। इसमें से अधिकांश वैक्सीन देर रात तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों के लिए भिजवाई गई। कुछ जिलों में वैक्सीन का स्टॉक आज सुबह रवाना किया गया। कोटा, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, हनुमानगढ़, कोटा, प्रतापगढ़ में तो वैक्सीन की एक भी डोज नहीं है। इन जिलों में गुरुवार को एक भी व्यक्ति के वैक्सीन की डोज नहीं लगी थी। कल पूरे प्रदेश में 33 में से 23 जिलों में केवल 57,139 लोगों को ही टीका लग सकता है, जिसमें से भी 3134 डोज निजी अस्पतालों में लगाई गई थी।

प्रदेश में आज दूर-दराज के जिलों जैसे जैसलमेर, बाड़मेर, गंगानगर, सिरोही, जालौर, झालावाड़ा सहित कई जिलों में आज वैक्सीनेशन की उम्मीद कम है। क्योंकि इन जिलों में देर शाम को वैक्सीन की खेप भेजी गई थी, जो पहुंचने में 8-10 घंटे का समय लगता है। ऐसे में यहां शनिवार से ही वैक्सीनेशन होने की उम्मीद है।