मुनाफा वसूली के चलते गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में मुनाफा वसूली लौट आई है। बाजार अपने दिन के हाई से नीचे फिसलकर क्लोज हुआ है। एफएमसीजी और एनर्जी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली है। बाजार को केवल आईटी स्टॉक्स का सहारा मिला है। कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 270 अंकों की गिरावट के साथ 77,209 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 66 अंकों की गिरावट के साथ 23,501 अंकों पर क्लोज हुआ है।

आज के ट्रेड में आईटी स्टॉक्स में खरीदारी के चलचे निफ्टी आईटी इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुआ है। इसके अलावा मेटल्स, मीडिया स्टॉक्स चढ़कर क्लोज हुआ है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में भी तेजी रही, जबकि बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, हेल्थकेयर, एनर्जी, ऑयल एँड गैस और एफएमसीजी स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे लेकिन दोपहर बाद बाजार में बिकवाली के चलते दोनों ही इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 10 तेजी के साथ और 20 गिरावट के साथ क्लोज हुआ है। बीएसई पर कुल 3987 स्टॉक्स की ट्रेडिंग हुई है जिसमें 1785 तेजी के साथ और 2086 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए।

बाजार में बिकवाली के चलते मार्केट वैल्यू में गिरावट आई है। बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप गिरकर 434.36 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 435.75 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ था। यानि आज के सेशन में मार्केट कैप में 1.39 लाख करोड़ रुपये की सेंध लगी है।


आज के ट्रेड में भारती एयरटेल 2.32 फीसदी, इंफोसिस 1.08 फीसदी, टीसीएस 0.59 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 0.54 फीसदी, एनटीपीसी 0.50 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 0.48 फीसदी, पावर ग्रिड 325.80 फीसदी, विप्रो 0.01 की तेजी के साथ बंद हुआ है। अल्ट्राटेक सीमेंट 2.22 फीसदी, एलएंडटी 1.78 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.74 फीसदी, नेस्ले 1.71 फीसदी, एचयूएल 1.63 फीसदी, टाटा स्टील 1.37 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।