नाइट कर्फ्यू के चलते सूनी हुई राजधानी जयपुर की सड़कें, 7 बजे से गिरने लगे थे दुकानों के शटर

राजधानी जयपुर लगातार कोरोना संक्रमण का सामना कर रही हैं और आज शनिवार को संक्रमण के 657 मामले सामने आए हैं। सरकार ने सख्ती दिखाते हुए नाइट कर्फ्यू की समयावधि बढ़ाई थी जिसका असर आज देखने को मिला और शाम 7 बजे से दुकानों के शटर गिरने लगे थे। सड़कों पर भी बहुत कम संख्या में वाहनों की आवाजाही देखने को मिल रही है। वहीं कुछ जगहों पर पुलिस नाकेबंदी लगाकर आने-जाने वाले संदिग्धों से पूछताछ कर रही हैं।

जयपुर की चारदीवारी सहित अन्य बाजारों में शाम 7 बजे बाद से दुकानों के शटर डाउन होने शुरू हो गए। चारदीवारी में तो शाम साढ़े 7 बजे तक 90 फीसदी मार्केट बंद हो गया। चारदीवारी के बाहरी इलाकों में भी पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए शाम 7 बजे से बाजार बंद करवाने शुरू कर दिए। हालांकि इस बीच कुछ जगहों पर रेस्टोरेंट, ढाबे, मेडीकल शॉप्स खुली दिखाई दी। रेस्टोरेंट्स, ढाबों को टेक अवे फैसेलिटी की छूट दे रखी है। गोपालपुरा बाइपास, मानसरोवर मध्यम मार्ग, मालवीय नगर शॉपिंग सेंटर, सी-स्कीम बगड़िया भवन रोड, एमआई रोड, राजापार्क सहित कई बाजारों में शटर डाउन दिखे और सड़कें सूनी दिखाई दी।