राजस्थान में जारी तापमान का कहर, आने वाले दिनों में तेज गर्मी के साथ लू की चेतावनी

आज चैत्र महीने का पहला दिन हैं लेकिन अभी से ही तापमान का कहर शुरू हो गया हैं और अभी से ही ज्येष्ठ जैसी गर्मी पड़ने लगी हैं। बीते 24 घंटे की बात करें तो अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री या उससे ऊपर दर्ज हुआ है। जैसलमेर और चूरू के हालात तो और भी खराब हो गए हैं जहां पर अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया। आज मंगलवार को भले ही धुलंडी के पर्व में लोग व्यस्त रहे हों, लेकिन सुबह 11 बजे बाद ही तेज गर्मी ने लोगों के इस उल्लास के रंग को फीका कर दिया। तेज चिलचिलाती धूप के कारण लोग ज्यादा देर तक होली का आनन्द नहीं उठा सके। दोपहर एक से दो बजे की बीच तो स्थिति ये हो गई कि सड़कें सूनी दिखने लगीं, मानो लाॅकडाउन लग गया हो। राजस्थान में इस बार गर्मी ने समय से पहले ही तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। बीते कुछ दिनों में पारा इस कदर ऊपर आया कि कई शहरों में दिन के साथ-साथ रातें भी गर्म होने लगी हैं। जबकि सबसे गर्म रातें अजमेर और जयपुर की हैं। यहां रात का पारा 26.4 और 26.2 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग जयपुर ने भी आगामी दो-तीन दिन में तेज गर्मी के साथ पश्चिमी राजस्थान में लू चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो औसत से 5.1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। वहीं राज्य के अधिकांश स्थानों पर तापमान औसत से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस ऊपर दर्ज किया गया है। जयपुर, अजमेर सहित अन्य शहरों में दिन के साथ-साथ रात में भी गर्मी सताने लगी है। जयपुर में रविवार रात न्यूनतम तापमान 26.2, अजमेर में 26.4, बाड़मेर 26.8 और जोधपुर के फलौदी शहर में रात में पारा 28.8 डिग्री से नीचे नहीं गया।