लगातार खबरों में बने हुए हैं सचिन पायलट, SUV के बोनट पर चढ़कर किया समर्थकों का अभिवादन

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट लगातार दौरे कर रहे हैं। सचिन पायलट को कांग्रेस में भीड़ खींचने की योग्यता वाले चुनिंदा नेताओं में माना जाता है। क्राउड कैचर वाली छवि को पायलट बरकरार रखने के प्रयास में हैं। फील्ड दौरों के पीछे भी यही रणनीति है। सचिन पायलट अलवर जिले के बानसूर दौरे पर थे जहां समर्थकों की भीड़ को देखकर उन्होंने SUV के बोनट पर चढ़कर सभी का अभिवादन किया। समर्थकों ने उन्हें घेर लिया और उनके समर्थन में नारेबाजी करते रहे। इससे पहले तीन दिन पहले पायलट ने दिल्ली में टेरिटोरियल आर्मी (प्रादेशिक सेना) में कैप्टन पद पर प्रमोशन के बाद कॉम्बैट यूनिफॉर्म में ड्रिल में हिस्सा लिया। इसके एक दिन बाद रविवार को टोंक के धांस गांव में डेढ़ मिनट में 51 मीटर लम्बा साफा बांध सभी को हैरत में कर दिया।

सोमवार को अलवर के बानसूर के मुगलपुर गांव में शहीद की मूर्ति अनावरण समारोह में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। बानसूर तक पायलट का समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कई जगह स्वागत किया। सचिन का बानसूर दौरा सियासी वजह से भी चर्चा में है। मंत्रिमंडल फेरबदल में नई उद्योग मंत्री बनीं शकुंतला रावत यहां से विधायक हैं। शकुंतला रावत कार्यक्रम में नहीं आईं। रावत इंवेस्टर्स समिट में भाग लेने चेन्नई दौरे पर गई हैं, इसलिए कार्यक्रम में नहीं गई। रावत गुर्जर समाज से हैं। शकुंतला रावत ने सियासी संकट के वक्त मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का साथ दिया था। अब उनके क्षेत्र में हुए प्रोग्राम के बाद सियासी चर्चा शुरू हो गई है।

पायलट का फोकस अब फील्ड के दौरों पर है। आने वाले दिनों में भी पायलट के कई क्षेत्रों में दौरे बन रहे हैं। जिलों के दौरे कर पायलट समर्थकों को मजबूती से जोडे़ रखना चाहते हैं। सात साल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रहने के दौरान पायलट का हर जिले में नेटवर्क और समर्थकों की अच्छी खासी संख्या है। पायलट उन समर्थकों को ही जोड़े रखने के लिए फील्ड के दौरे कर रहे हैं।