अलवर : मोबाइल पर आया युवक के परिजनों का फोन तो पुलिस बोली एक्सीडेंट हो गया, हुई मौत

आज सुबह नौ बजे शहर के पास बगड़ तिराहे पर सड़क दुर्घटना हुई जिसमें एक युवक की मौत हो गई। हादसे की खबर परिजनों को तब लगी जब उन्होंने फोन किया और पुलिस ने उठाया। हादसे के कुछ देर बाद युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त दिगम्बर पुत्र सूरज जाटव के तौर पर हुई है। वह बडौदामेव के पास घाट का रहने वाला था। किस वाहन से एक्सीडेंट हुआ इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी। कुछ ने कहा कि ट्रैक्टर की टक्कर से मौत हुई है। जबकि कुछ ने अज्ञात वाहन होना बताया। इस बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।

पुलिस ने बताया कि सुबह बगड़ तिराहे पर एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर गए तो युवक दिगम्बर पड़ा था। बाइक भी क्षतिग्रस्त मिली। वहां लोगों से पूछने पर बताया गया कि वाहन ने टक्कर मारी है। इस दौरान परिवार का उसके मोबाइल पर फोन आया तो उन्हें बता दिया था कि युवक का एक्सीडेंट हो गया है।

मृतक के रिश्तेदार गुलाब सिंह ने बताया कि दिगम्बर अलवर शहर के निकट विजय मंदिर के पास शादी में गया था। वहां से रविवार सुबह निकला था। जो अपने गांव घाट खूटेटा आ रहा था। बगड़ तिराहे पर उसका एक्सीडेंट होने की सूचना मिलने पर हम अलवर पहुंचे। उससे पहले ही पुलिस घायल को अस्पताल लेकर आई थी। लेकिन, उससे पहले ही दिगम्बर की मौत हो गई थी।