धौलपुर : सोशल डिस्टेंसिंग की अपील करने वाली पुलिस की बड़ी लापरवाही, रैली की तरह निकाला फ्लैग मार्च

आज से राजस्थान में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा शुरू किया गया हैं जिसके तहत अब बेपरवाह घूमते लोगों पर सख्ती बरती जाएगी। सोमवार को धौलपुर शहर में पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए फ्लैग मार्च निकाला। लेकिन यहां सोशल डिस्टेंसिंग की अपील करने वाली पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिली जहां पुलिस ने रैली की तरह फ्लैग मार्च निकाला। संकरे रास्ते में एक साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी थे। वो भी एक बाइक पर दो-दो। और संदेश दिया जा रहा है कि सभी सोशल डिस्टेंसिंग रखें। बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें। मास्क लगाकर रखें।

अब इस रैली जैसे फ्लैग मार्च के निकलने के बाद लोग पूछ रहे हैं कि पुलिसकर्मी भी तो इंसान हैं। उनके भी तो काेरोना हो सकता है। फिर अलग-अलग परिवार के पुलिसकर्मी एक ही बाइक पर क्यों बैठाने चाहिए। यदि एक भी पुलिसकर्मी पीड़ित हो गया तो अन्य में भी फैल सकता है। ऐसे में पुलिसकर्मियों के लिए भी पुलिस प्रशासन इस तरह के फ्लैग मार्च निकालने की बाध्यता के बदले चौपहिया वाहनों के जरिए माइक से सूचनाएं ही प्रसारित करा दे तो वह भी काफी हो सकता है। पुलिस ने इस दौरान सलाह दी कि यदि बेवजह बाहर घूमते मिले तो संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया जाएगा। फिर कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आएगी तब ही छोड़ा जाएगा। इसलिए घरों में ही रहें। ज्यादा उचित रहेगा।