बांसवाड़ा : काम आई पुलिस की गांधीगीरी, लोगों ने खुद को घरों में रोक कर लॉकडाउन को बनाया सफल

कहते हैं ना जो काम डांट-फटकार से नहीं होता हैं वो कभीकभार प्यार से हो जाता हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला बांसवाड़ा में जहां पुलिस ने गांधीगीरी अपनाते हुए लोगों से हाथ जोड़कर घरों में रहने की अपील कि ताकि लॉकडाउन को सफल बनाया जाए और कोरोना संक्रमण को रोका जाए। इस प्यार भरी अपील का ऐसा असर हुआ कि लोगों ने खुद को घरों में रोक कर लॉकडाउन को सफल बनाया। बीते दिन खचाखच दिखाई देने वाला बाजार में आज सन्नाटा पसरा रहा। दुकानों के बाहर नहीं के बराबर लोग जुटे। पुलिस के विशेष दल में शामिल क्यूआरटी जवान लॉकडाउन को लेकर सक्रिय हैं। इसके तहत बुधवार को 11 बजते ही क्यूआरटी सदस्य बाजारों में पहुंच गए। फुटपाथ पर सब्जी बेचने वाले ठेला संचालकों को पहले इशारा हुआ। यह देख ग्राहक और विक्रेताओं की भीड़ बिना समय गंवाए यहां से छंटती दिखी।

आज सब्जी के ठेलों पर भी नहीं के बराबर खरीदार जुटे। अन्य दिनों की अपेक्षा पुलिस को वाहन रोकने के लिए भी मशक्कत नहीं करनी पड़ी। पहली बार ऐसा हुआ कि एक दिन बाद ही लोगों ने बाजार आने से परहेज किया। इधर, पुलिस के आला अधिकारियों का दल भी गश्ती दल के साथ वाहनों से यहां पहुंचा। लोगों को समय सीमा का ज्ञान कराते हुए उन्होंने कुछ को फटकार भी लगाई।

सख्ती को दरकिनार कर एक दुकानदार यहां पुराना बस स्टैण्ड क्षेत्र में दुकान खोले हुए था। इसकी सूचना के साथ ही उपखण्ड अधिकारी पर्वतसिंह चूण्डावत मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुकानदार को पहले तो खरीखोटी सुनाई और बाद में कार्रवाई दल से दुकान को सीज कराया। मौके पर ही दुकानदार से पांच हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला गया। पहले की अपेक्षा ऐसे मामलों में लगाम कसने के लिए प्रशासनिक स्तर पर दुकानदार के खिलाफ एफआईआर भी कटाई जा रही है।