IPL 2020 : पंजाब को राजस्थान से मिली हार के बाद बदला प्लेऑफ का पूरा गणित, यहां जानें पूरा समीकरण

बीते दिन राजस्थान रॉयल्स (RR) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच मैच खेला गया था जो कि रॉयल्स के लिए करो या मरो का मुकाबला था और प्लेऑफ की रेस में बने रहने की आखिरी उम्मीद थी। राजस्थान के खिलाड़ियों ने इस उम्मीद को बनाए रखा और पंजाब पर 7 विकेट से जीत दर्ज की। पंजाब की हार से आईपीएल का रोमांच और बढ़ गया हैं क्योंकि प्लेऑफ का पूरा समीकरण बदल गया हैं और आने वाले मैच प्लेऑफ की दौड़ के लिए एक जंग के समान हो गए हैं। टूर्नामेंट में 50 लीग मुकाबले खेले जा चुके हैं और अभी तक सिर्फ मुंबई इंडियंस ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर पाई है। लेकिन अन्य तीन स्थानों के लिए छह टीमें दावेदार हैं।

मुंबई ने अभी तक 12 मुकाबले खेले हैं, इसमें उसे आठ में जीत मिली है और चार में शिकस्त। मुंबई 16 अंकों और 1.186 के मजबूत रन रेट के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर है और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। वो अपने बाकी के दोनों मुकाबले जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर रहना चाहेगी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 12-12 मुकाबले खेले हैं। दोनों ने ही सात-सात मुकाबले जीते हैं और दोनों के 14 अंक हैं। हालांकि रन रेट के आधार पर आरसीबी (0.048) की टीम अंक तालिका में दिल्ली (0.030) से एक पायदान ऊपर दूसरे स्थान पर है।

अगर आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने-अपने मुकाबले जीत लेती हैं तो सीधे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी और फिर चौथे स्थान के लिए टीमों की तलाश रह जाएगी।

वहीं किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 13-13 मुकाबले खेल लिए हैं और सभी के छह-छह जीत के साथ 12 अंक हैं। हालांकि रन रेट के आधार पर पंजाब (-0.133) चौथे, राजस्थान (-0.377) पांचवें और कोलकाता (-0.467) छठे स्थान पर काबिज है।

इनके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद भी दौड़ में शामिल है। उसने अभी तक कोटे के 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसके पांच जीत के साथ 10 अंक हैं। हैदराबाद का रन रेट (0.396) बहुत अच्छा है, ऐसे में अगर हैदराबाद की टीम अपने बाकी के दोनों मुकाबले जीत जाती है तो प्लेऑफ में अपनी दावेदारी मजबूत कर लेगी।