जोधपुर : ड्राईवर ने किया विश्वासघात, मालिक ने पेट्रोल भरवाने भेजा और उड़ा ले गया कार

जोधपुर के अमृत नगर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जिसमें एक ड्राईवर ने अपने मालिक से विश्वासघात किया और कार चोरी करके ले गया। यह घटना 23 मार्च के दिन की हैं। इस बीच 24 मार्च को दिन में सूचना मिली कि कार मसूरिया इलाके में लावारिस हालत में पड़ी है। तब पुलिस वहां पहुंची और कार जब्त कर लाया गया। पुलिस अब कार चालक महेंद्र जाट की तलाश में लगी है। वह व्यापारी के यहां पर तीन चार साल से कार्य कर रहा था। कार में कुछ रुपए होना भी बताया जाता है। शास्त्रीनगर थाने में इसके मालिक ने चालक के खिलाफ कार चोरी का मामला दर्ज करवाया है। घटना में अब चालक की तलाश की जा रही है।

शास्त्रीनगर थाने के हैडकांस्टेबल दौलाराम ने बताया कि अमृत नगर प्रेक्षा अस्पताल के सामने रहने वाले व्यापारी हीरालाल पुत्र ओमप्रकाश अग्रवाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उन्होंने अपने यहां पर काम करने वाले नौकर ठाकरास डीडवाना निवासी महेंद्र उर्फ धर्मेद्र पुत्र गणेशराम को कार में पेट्रोल भरवाने के लिए भेजा था। कार में उसका साथ मुनीम दीपक उर्फ बंटी भी शामिल था। यह लोग रेजीडेंसी रोड स्थित मणिधारी अस्पताल के सामने पेट्रोल पंप पर आए। कार में पेट्रोल भरवाने के बाद मुनीम रुपए देने के लिए पेट्रोल पंप के ऑफिस में गया तब महेंद्र कार को लेकर भाग गया। उसका मुनीम पेट्रोल पंप पर खड़ा होकर तांकता रहा। बाद में मालिक को इसकी सूचना दी गई। हैडकांस्टेबल दौलाराम ने बताया कि कार चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज किया गया।