उदयपुर : एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा कोरोना, 300 के पार हुए एक्टिव केस

बीते दिन राजस्थान में 241 मामले आए जिसमें 43 नए संक्रमित उदयपुर से सामने आए हैं। उदयपुर में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगी है। लेकसिटी में कोरोना संक्रमित मिलने का यह आंकड़ा इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा हैं। उदयपुर में मंगलवार को कुल 1143 व्यक्तियों की कोरोनावायरस जांच करवाई गई थी। जिनमें 1100 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जबकि 43 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली। जिनमें 27 उदयपुर के शहरी क्षेत्र के मरीज थे। वही 16 उदयपुर के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले मरीज थे। जिनमें 28 नए स्थानों पर संक्रमित मरीज मिले और 15 पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में आने वाले लोग थे।

इसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हजार 400 के आंकड़े पर पहुंच गई है। हालांकि इनमें से अब तक 11 हजार 968 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। ऐसे में अब उदयपुर में कोरोनावायरस के 308 केस एक्टिव बचे हैं। उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि शहर में संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। उदयपुर में फरवरी महीने में जहां कोरोना संक्रमित मरीजों का औसत प्रतिशत 10 मरीज प्रतिदिन से भी कम पर पहुंच गया था। वहीं मार्च महीने में यह औसत बढ़ कर 20 के आंकड़े को पार कर गया है। ऐसे में बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए हमें और अधिक सावधान और सजग रहने की जरूरत है। ताकि कोरोनावायरस पर अंकुश लगाया जा सके।