कोटा : सामने आए प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित, 93 दिन बाद 100 के पार पहुंचा आंकड़ा

कोरोना का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। राजस्थान में शनिवार को कोरोना के 852 मामले आए जिसमें से सबसे ज्यादा मामले कोटा से आए हैं। एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। 93 दिन बाद पहली बार संक्रमितों का आंकड़ा 100 के पार पहुंचा है। शनिवार को कोटा में 114 नए मामले सामने आए। जबकि कोविड अस्पताल में एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हुई। इससे पहले 24 दिसंबर को 113 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे। शनिवार को जारी रिपोर्ट में शहर की दो दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों में संक्रमित सामने आए। इनमें दादाबाड़ी श्रीनाथपुरम आरके पुरम तलवंडी महावीर नगर बोरखेड़ा रंगबाड़ी कैथूनीपोल पाटन पोल कुन्हाड़ी गणेश तालाब सहित शहर के अन्य इलाकों से संक्रमित मिले हैं।

होली के पहले जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फेल रहा है। स्थिति ये है कि मार्च के 27 दिन में कुल 983 संक्रमितों मेंसे 499 संक्रमित तो केवल 6 दिन में ही सामने आए है। यानी इन छह दिन में औसत 80 लोग रोज संक्रमित हुए है। इसके चलते कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। शनिवार को कोविड अस्पताल में 87 मरीज भर्ती रहे। इनमें पॉजिटिव 45 व नेगेटिव-सस्पेक्टेड 42 मरीज थे। 38 मरीज ऑक्सीजन पर, 6 मरीज बाइपेप पर रहे। संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने चिकित्सा विभाग की चिंताएं बढ़ा दी है। जिले में एक्टिव केस की संख्या एक बार फिर बढ़ गई है। जिले में फरवरी माह तक केवल 192 एक्टिव केस थे। जो 27 मार्च तक बढ़कर 588 तक जा पहुंचे है। एक्टिव केस के मामले में कोटा प्रदेश में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।