मरूधरा से गायब हो रहा कोरोना, 100 से कम आए नए मामले, 16 जिलो में एक भी संक्रमित नहीं

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। अक्टूबर-नवंबर में जो हर रोज संक्रमण के मामले बढ़ रहे थे और हर दिन नया रेकॉर्ड बना रहे थे वह अब बंद हो गए। गुरुवार को पूरे प्रदेश में कोरोना के केवल 85 मरीज सामने आए है। 5 मई के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 100 से कम रही है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट को देखे तो 33 में से 16 जिले ऐसे है, जहां गुरुवार को एक भी कोरोना का नया केस नहीं मिला है। इसमें बारां, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़, चूरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, सिरोही और टोंक जिला शामिल है। प्रदेश में आज मात्र 3 ही जिले ऐसे हैं जहां नए संक्रमितों के आंकड़े ने दहाई के आंकड़े को पार कर गए है। इसमें जयपुर, नागौर और अजमेर जिला शामिल है।

जयपुर में 17 पर सिमटे मरीज

10 माह के कोरोना काल के दौरान मरीजों का हॉटस्पॉट बने जयपुर में भी अब तेजी से संक्रमण कम हो रहा है। आज यहां नए संक्रमितों की संख्या कम होकर 17 पर पहुंच गई। यहां सबसे ज्यादा केस मानसरोवर, शाहपुरा में 4-4 और चाकसू में 3 मिले हैं। इसके अलावा गांधी नगर, जगतपुरा, जवाहर नगर, झोटवाडा, फागी और प्रतापनगर में एक-एक नया केस सामने आया है। राजधानी में गुरूवार को 51 लोगों को रिकवर घोषित किए जाने के बाद अब यहां 537 एक्टिव केस ही बचे हैं।

यहां भी मिले नए मरीज

चिकित्सा विभाग के मुताबिक अलवर में 3, अजमेर 10, बांसवाड़ा 1, बाड़मेर 4, भीलवाड़ा 3, श्रीगंगानगर 2, झालावाड़ 4, जोधपुर, करौली 6-6, कोटा में 2, नागौर 12, पाली 1, प्रतापगढ़ में 2, राजसमंद 1, सीकर में 2, नागौर 12 और उदयपुर में 9 पॉजीटिव केस मिले है।

आज रिकवर हुए 188 मरीज, अब प्रदेश में बचे 2559 एक्टिव केस

प्रदेश में कोरोना की टूटती चेन के साथ ही रिकवरी में भी खासी तेजी दर्ज की जा रही है। जनवरी में लगभग प्रतिदिन ही नए मरीजों के मुकाबले रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या दुगुनी रही है। अाज पूरे राज्य में 188 मरीज कोरोना से ठीक हुए है। रिकवरी में तेजी के कारण लगातार एक्टिव केस कम हो रहे हैं और अब राज्य में 2559 एक्टिव केस ही बचे हैं।