राजस्थान के बिगड़ रहे हालात, 9881 नए कोरोना मरीज जबकि 7 की मौत, जयपुर में कल के मुकाबले 874 केस मिले कम

राजस्थान में कोरोना अपना तांडव दिखा रहा हैं और हालात लगातार बिगड़ते ही जा रहे हैं। आज प्रदेश में 9881 नए कोरोना मरीज मिले हैं जबकि 7 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं। आज जयपुर, सीकर में 2-2, नागौर, बाड़मेर और झुंझुनूं में एक-एक मरीजों की मौत हुई है। राजस्थान देश का 11वां सबसे संक्रमित राज्य बन चुका हैं। सबसे ज्यादा मामले राजधानी जयपुर में 2785 आए हैं जो कि बीते दिन के मुकाबले 874 कम हैं। जिलेवार स्थिति देखें तो जयपुर के अलावा 17 ऐसे जिले हैं जहां आज 100 से ज्यादा केस है। 10 ऐसे जिले हैं, जहां 50 से 100 के बीच मरीज मिले हैं।

मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट राजस्थान की रिपोर्ट देखें तो गुरुवार को जयपुर के अलावा सीकर, नागौर, झुंझुनूं और बाड़मेर में मरीजों की मौत हुई है। वहीं पॉजिटिव केसों की स्थिति देखे तो आज अजमेर में 275, अलवर 767, बाड़मेर 335, भरतपुर 435, भीलवाड़ा 239, बीकानेर 678, चित्तौड़गढ़ 155, हनुमानगढ़ 217, जैसलमेर 151, जोधपुर 777, कोटा 765, नागौर 165, पाली 317, प्रतापगढ़ 113, सवाई माधोपुर 179, टोंक 102 और उदयपुर में 598 केस मिले हैं। वहीं जालौर, करौली, बूंदी, डूंगरपुर और गंगानगर को छोड़ दें तो शेष जिलों में 50 से 100 के बीच मरीज मिले हैं। करौली और जालोर लगातार दूसरे दिन सेफ रहे, यहां आज भी एक भी केस नहीं मिला।