उदयपुर : दिखा अमानवीयता का वीभत्स नजारा, नवजात को 7 फीट ऊंची दीवार से फेंका, छात्र-शिक्षकों ने बचाई जान

उदयपुर में अमानवीयता का वीभत्स नजारा देखने को मिला जहां शनिवार शाम मावली के फतहनगर थाना क्षेत्र के फलीचड़ा गांव के सरकारी स्कूल के बाथरूम में कोई नवजात को 7 फीट ऊंची दीवार से बाथरूम में फेंक गया। नवजात के पेट से नाल जुड़ी हुई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि जन्म के बाद ही इसे कोई यहां डाल गया। फतहनगर थाने के ASI ने बताया कि शाम को सूचना मिली कि फलीचड़ा स्कूल के बाथरूम में एक नवजात पड़ा है। पुलिस के आने से पहले ही लाेग मासूम को मावली अस्पताल ले गए। यहां शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ। एलसी चारण ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे काे 108 एंबुलेंस से उदयपुर रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत में सुधार है। इस दौरान पुलिस ने आसपास के लोगों से नवजात के बारे में पूछताछ की, लेकिन इसे छोड़ने वाले का पता नहीं चल पाया।

पुलिस का मानना है कि किसी ने मासूम काे दाेनाें पांव पकड़ कर बाथरूम में डाला हाेगा। घटना शनिवार शाम फलीचड़ा गांव के सरकारी स्कूल की है। बाथरूम का गेट बाहर से बंद था। स्कूल में छुट्‌टी हो चुकी थी। स्कूल से कुछ दूर खेलते वक्त 11वीं कक्षा के छात्र यशपाल ने बच्चे की राेने की आवाज सुनी तो उसने गांव में ही रहने वाले शिक्षक नीरज फाैजदार और लिपिक महेश लूनिया काे बताया। इस पर शिक्षक माैके पर पहुंचे। सरपंच पति छाेगालाल जाट काे सूचना दी। इस पर उन्होंने पुलिस को बताया। पुलिस के आने से पहले शिक्षक तथा गांव के लोग नवजात को मावली सीएचसी लाए। जहां प्राथमिक उपचार कर उदयपुर रेफर कर दिया।