जोधपुर को बेबस कर रहा कोरोना, सामने आए इस वर्ष के सबसे अधिक 498 संक्रमित मामले

बीते दिन शुक्रवार को जोधपुर में कोरोना के इस वर्ष के सबसे अधिक 498 संक्रमित मामले सामने आए हैं। ये बढ़ते मामले जोधपुर को बेबस करते जा रहे हैं और प्रशासन की सख्ती लगातार बढ़ती जा रही हैं। शहर में नाईट कर्फ्यू की अवधि को भी बढ़ा दिया गया हैं। कोरोना को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। कोरोना गाइड लाइन की पालना करवाने में पूरी सख्ती बरती जा रही है। रात का कर्फ्यू लागू है। साथ ही कोरोना संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए प्रशासन सीमित अवधि के लॉक डाउन पर भी विचार कर रहा है। ताकि शहर में गत वर्ष नवम्बर माह जैसे हालात फिर से न बन सके।

इस साल अब तक जोधपुर में 5,242 संक्रमित मिले है। इसमें से करीब आधे 2,395 अप्रैल माह के पहले नौ दिन में ही सामने आ चुके है। इस साल जनवरी माह में 967, फरवरी में 375 व मार्च में 1505 संक्रमित मिले थे। जोधपुर में एक माह में पंद्रह हजार से अधिक मरीज गत वर्ष नवम्बर माह में मिले थे। संक्रमण फैलाव के नजरिये से अप्रैल माह पहले तीन माह पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। अप्रैल के पहले नौ दिन में 2,395 संक्रमित सामने आए, जबकि इस अवधि में सिर्फ 270 मरीजों को ही डिस्चार्ज किया जा सका। संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बाद एमडीएम अस्पताल पर एक बार फिर मरीजों का दबाव तेजी से बढ़ने लगा है। प्रशासन अतिरिक्त व्यवस्था करने पर एक बार फिर तैयारी में जुटा है। ताकि मरीजों की संख्या बढ़ने पर किसी तरह का संकट खड़ा न हो।