पाली : बेटी के हाथ पीले करने के 20 दिन बाद ही पिता की कोरोना से मौत, अंतिम संस्कार के भी नहीं थे पैसे

पाली में दिल दुखाने वाला एक मामला सामने आया जिसने सभी की आंखें नम कर दी। यहां एक पिता जिसने 20 दिन पहले ही अपने बेटी की शादी करवाई थी उसी कोरोना से मौत हो गई। परिवार के हालात ऐसे थे कि उनके पास अंतिम संस्कार के भी पैसे नहीं थे। ऐसे में पत्नी की पीड़ा सुन समाजसेवी व हिन्दू सेवा मंडल के पदाधिकारी आगे आए और उन्होंने अंतिम संस्कार कराया। मृतक के चार पुत्रियां हैं। एक पुत्री का करीब 20 दिन पहले सादे समारोह में विवाह किया था। जगदीश की अकाल मौत से चार बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया। मृतक घर में कमाने वाला अकेला ही था। उसकी मौत से परिजन आर्थिक परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा हैं।

दरअसल, जगदीश नायक (45) पिछले करीब 20 सालों से जिले के बर में रह रहे थे। जो मजदूरी तो कभी ड्राइविंग का काम करते थे। इनकी चार पुत्रियां है। करीब 12 दिन पहले जगदीश को सांस लेने में दिक्कत हुई। जांच की तो कोरोना पॉजिटिव आया। तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो परिजन उन्हें जोधपुर ले गए। जहां सोमवार देर रात को उनकी मौत हो गई। परिवार के पास अंतिम संस्कार करने के लिए भी रुपए नहीं थे। मृतक की पत्नी ने समाजसेवी कानसिंह इंदा को फोन कर अपनी समस्या बताई। उन्होंने हिन्दू सेवा मंडल के जरिए मृतक का मंगलवार का अंतिम संस्कार की व्यवस्था की।