REET 2021 : कल जारी होंगे 16 अक्टूबर को फिर से होने वाली 600 परीक्षार्थियों की परीक्षा के प्रवेश पत्र

26 सितंबर को REET 2021 परीक्षा का आयोजन कराया गया था जिसमें अलवर जिले के कमला देवी महाविद्यालय, ढीकवार मांडन-नीमराना परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र पहुंचने में हुई देरी के बाद एग्जाम का बहिष्कार करने वाले 600 कैंडिडेट के लिए 16 अक्टूबर को फिर परीक्षा हो रही है। इस परीक्षा के लिए अलवर शहर में दो परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इसके लिए प्रवेश पत्र 10 अक्टूबर को वेबसाइट पर अपलोड होंगे। पुराने प्रवेश पत्र से प्रवेश नहीं मिलेगा। पुराने प्रवेश पत्र से परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

राजस्थान बोर्ड के अध्यक्ष और रीट के मुख्य समन्वयक डी.पी. जारोली ने बताया कि अलवर जिले के कमला देवी महाविद्यालय, ढीकवार मांडन-नीमराना परीक्षा केंद्र की अब यह परीक्षा अलवर शहर के राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एस एम, मोती डूंगरी और राजकीय यशवंत सीनियर सेकेंडरी, घोड़ा फेर चौराहे के पास अलवर में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा प्रथम पारी में प्रातः 10:00 से 12:30 के सत्र में आयोजित होगी।