अलवर में देखने को मिली प्रशासन की सख्ती, कोरोना संक्रमण बढ़ने से मंगलवार को बाजार रहे बंद

बीते दिन सोमवार को 327 कोरोना संक्रमित पाए गए जो कि दूसरी लहर में यह सर्वाधिक आंकड़ा था। जिसके बाद अलवर में प्रशासन की सख्ती देखने को मिली और मंगलवार को बाजारों में इसका असर भी दिखाई दिया। मंगलवार को पूरा बाजार बंद रहा। कहीं कोई दुकान खुली नजर नहीं आई। दूसरी ओर, प्रशासन की ओर से बाजारों को सैनिटाइज कराया गया। इसके अलावा पुलिस प्रशासन की सख्ती भी दिखी। बिना मास्क घर से बाहर निकले लोगों का चालान किया गया। अब पुलिस बसों में भी जांच करने लगी है। अधिक सवारी मिलने पर जुर्माना लगाया जाने लगा है। संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से और भी सख्ती की जा सकती है।

कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकने के लिए अलवर में कलेक्टर ने मंगलवार को बाजार बंद रखने का फरमान जारी किया। पहले दिन बाजारों में पूरी तरह सन्नाटा रहा। कुछ जगह जरूर बंद दुकानों के सामने दुकानदार खड़े दिखे। हालांकि दुकानें 100 फीसदी बंद रहीं। अलवर शहर के अलावा रामगढ़, टहला, अलावड़ा, खैरथल सहित जिले भर के कस्बों में भी आदेश प्रभावी दिखा। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।

पिछले 7 दिन से कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है। यह रफ्तार नहीं टूटी तो आगे अस्पतालों में बेड तक नहीं मिल पाएगा। इस कारण चिकित्सकों का साफ कहना है कि बिना मास्क लगाए घरों से बाहर न निकलें। एक-दूसरे से दो गज की दूरी रखें। बुजुर्ग व अधिक गंभीर रोगियों को पूरी सावधानी रखने की जरूरत है।