राजस्थान में फिर देखने को मिलेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, कहीं छाएंगे बादल, कहीं बढ़ेगा न्यूनतम तापमान

जयपुर। पिछले दो दिनों से लगातार बढ़ रहे तापमान के बीच मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य में अगले 4 दिनों तक इसी तरह का मौसम रहेगा। सुबह-शाम को पड़ रही तेज सर्दी से लोगों को निजात मिलेगी साथ ही न्यूनतम तापमान में भी कम से कम 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है।

जयपुर मौसम केन्द्र ने राज्य में 6 जनवरी तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। 5 जनवरी को प्रदेश में एक हल्के पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिल सकता है। इस सिस्टम के असर से बीकानेर संभाग के गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू के एरिया में दिन में कहीं-कहीं हल्के बादल छा सकते हैं।

हालांकि इस दिन बारिश होने की संभावना बहुत कम है। मौसम विभाग ने 6 जनवरी तक प्रदेश के शहरों के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

धौलपुर में छाया घना कोहरा


वहीं, धौलपुर जिले में अलसुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। लगातार चार से पांच दिनों से चल रही ठंडी हवाओं के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है, जिससे ठंड से लोगों की हालत खराब हो रही है। लोग सर्दी से बचाव के लिए अलाव के पास बैठकर समय बिता रहे हैं।

सुबह से ही घना कोहरा छाने के कारण लोगों की दिनचर्या पर असर पड़ा है। वहीं, घने कोहरे ने सड़क पर वाहनों की रफ्तार पर भी असर डाला है। विजिबिलिटी मात्र 20 मीटर रह गई, जिससे सड़क पर फर्राटे मारने वाले वाहन रेंगते हुए चल रहे हैं। घने कोहरे के कारण किसानों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है।

किसानों को हो रही परेशानी

मौसम में आई इस उठापटक के कारण घना कोहरा और शीतलहर चलने से किसानों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि रात्रि से ही मौसम में घना कोहरा छाने के कारण फसल की देखभाल में उन्हें खासा संघर्ष करना पड़ रहा है। घने कोहरे के कारण रात में कुछ भी दिखाई नहीं देता, जिससे आवारा जानवर खेतों में घुसकर फसल को नष्ट कर देते हैं।