कोरोना का असर! राजस्थान में स्थगित हुए 17 जनवरी से होने वाले 12वीं बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम

राजस्थान में 17 जनवरी से 12वीं बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम होने वाले थे जिसके लिए शिक्षा मंत्री ने कहा था कि सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए प्रैक्टिकल परीक्षाएं करवाने में दिक्कत नहीं आएगी। अब शिक्षा मंत्री ने कोरेाना के खतरे की बात कह परीक्षाएं टालने की बात कही है। प्रदेश में 17 जनवरी से शुरू होने जा रही 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। कोरोना कम नहीं ुहआ तो बोर्ड परीक्षाओं पर भी संकट आ सकता है।

शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण राज्य में 25 जिले रेड जोन में आ गए हैं। कोविड परिस्थिति को देखते हुए एक्सपर्ट्स की सलाह पर एक बार प्रैक्टिकल परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया है। मौजूदा हालात में प्रायोगिक परीक्षाओं के आयोजन से ज्यादा जरूरी बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाना है। फरवरी में कोविड परिस्थिति की समीक्षा के बाद बच्चों की प्रायोगिक परीक्षाओं पर फैसला किया जाएगा। पहले स्थानीय टीचर्स से 12 वीं के एग्जाम करवाने का फैसला किया था।